नई सरकार में महाभारत; गोपाल भार्गव को " कोरोना " प्रभावित और " बीमार" बताकर कर दिया मंत्रिमंडल से "बाहर", हाईकमान को झूठ बताकर रखा धोखे में.............. सबसे बड़ी इंसाइड स्टोरी: मप्र का मिनी मंत्री मंत्रिमंडल गठन_______________ संजय सोनी, भोपाल महाभारत के समय पर हुए महागठबंधन का मंत्रीमंडल में आखिर महाभारत शुरू हो गई है भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक और कद्दावर मंत्री रहे गोपाल भार्गव को मंत्री ना बनाने को लेकर तो राजनीति हो सकती, लेकिन जिन कारणों से मंत्री नहीं बनाया है वह सुनकर आपको आश्चर्य होगा! उनके बारे में हाईकमान और दिल्ली के प्रबंधक नेताओं को यह बताया गया कि भार्गव जी बीमार हैं बिस्तर पर और कोरोना प्रभावित हो चुके हैं, इसीलिए उनको मंत्री अभी फिलहाल नहीं बनाया जा सकता, यह साजिश बताती है की महाभारत में भी ऐसी साजिश नहीं की गई होगी जो मध्यप्रदेश में हुई, एक तरफ विभीषण ने कमलनाथ जी की लंका ढहा दी और दूसरी तरफ भाजपा सरकार में महाभारत शुरू हो गया है ,सूत्र बता रहे हैं कि जब मंत्रिमंडल गठन की बात हुई तब गोपाल भार्गव का भी नाम आया लेकिन दिल्ली हाईकमान को झूठ परोस कर यह बता दिया गया कि वह बीमार है घर पर हैं पैरालिसिस के शिकार हो गए हैं और कोरोना प्रभावित हैं इसलिए ऐसे हालात में उन्हें कैसे मंत्री बनाया जा सकता है अब यह किसने कहा इसके पीछे कैसा षड्यंत्र रचा गया यह बाद में सामने आएगा लेकिन अंदर खाने से जानकारी बताती है की भार्गव जी को अभी फिलहाल मंत्री नहीं बनाए जाने से उतना दुख नहीं था जितना इस बात से हुआ है कि उनके लिए ऐसा झूठ बोला गया, उनके विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि जब भार्गव जी की दिल्ली बात हुई किसी अन्य संबंध में तो यह बात उजागर हुई कि आपके बारे में तो बीमारी की बात बताई गई जबकि भार्गव जी जनता के लिए एक्टिव हैं अपने क्षेत्र की समस्याएं सुलझाने में जुटे हैं और अभी हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने से उनके क्षेत्र में एक परिवार के सभी लोगों का निधन हो गया वहां भी मदद करने गए थे भार्गव जी के बारे में जानने वाले बताते हैं कि वे अभी 20 साल के युवा से भी आज ज्यादा तेज दौड़ सकते हैं लेकिन उनको अभी बीमार बताया जाना घटिया राजनीति का परिचायक है, भार्गव जी भोपाल में हूं और स्वस्थ हैं. सिंधिया जी ने तो विभीषण बनकर राजनीति की दशा दिशा बदल कर अपनी छद्म राजनीति के गुर भी भाजपा में बो दिए, भार्गव का मंत्री बनाया जाना या ना बनाया जाना यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है राजनीति के बदलते स्वरूप से मैं मीडियापर्सन होने के नाते चिंतित हूं और मंथन भी कर रहा हूं की प्रदेश की राजनीति किस दिशा में जा रही है,भार्गव जी एक सुलझे और गंभीर राजनेता है................... पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव बोले________________ मैं अभी स्वस्थ हूं और जनता की मदद के लिए हमेशा तत्पर हूं, जब मैंने किसी काम से दिल्ली बात की तब मुझे पता लगा की मध्य प्रदेश की तरफ से यह बताया गया कि वह बीमार हैं और कोरोना वायरस प्रभावित हैं, मुझसे किसी 20 साल के युवा से दौड़कर वाले तो मैं ही जीतूंगा अब यह मुझे पता लगाना है कि आखिर मेरे साथ ऐसी गंदी राजनीति किसने की. https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10218099285373475&id=1227799101&sfnsn=wiwspwa&funlid=e9y12lpQ3GC2ISeT
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को कोरोना वायरस ?