विशेष संवाददाता भोपाल सीएम शिवराज सिंह के 1 माह पूर्ण होने पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा शिवराज जी ने कोरोना संकट से पूरी ताक़त से लड़ाई लड़ी . विधायक रामेश्वर बोले रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था, यही काँग्रेस की कमलनाथ सरकार के हाल थे . कोरोना के लिए क्या किया कमलनाथ जी ने मुख्य सचिव हटाया, DGP बदला आयोगों निगमो मे नियुक्तियां की . आज शिवराज सरकार द्वारा सभी जिलो मे रबी फ़सल ख़रीदी जा रही है. इंदौर-भोपाल-उज्जैन छोड़ कर प्रदेश के बाक़ी ज़िलों मे कोरोना को नियंत्रित कर लिया गया है मातियो और मौलानाओ के ख़िलाफ़ बोलने मे काँग्रेस नेताओ का कंठ सूख जाता है .
विधायक शर्मा ने दी सीएम चौहान को 1 माह पूर्ण होने की बधाई