युवा नेता ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को खुला पत्र

प्रति,  
श्री नरोत्तम मिश्रा जी 
 स्वास्थ्य मंत्री 
 मध्यप्रदेश शासन


विषय :- कोरोनावायरस (कोविड-19) से रिकवर हुए मरीजों के लिए रक्तदान, प्लाज्मा दान को अनिवार्य करने बाबतl


 चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि जब किसी मरीज में कोविड-19 होता है तो उसके विरुद्ध मरीज के रक्त में एंटीबॉडीज बनती हैं , जो मरीज रिकवर हो गए हैं उनके शरीर में कोविड-19 एंटी बॉडीज मौजूद होती हैं, प्लाज्मा थेरेपी के जरिए इलाज की प्रक्रिया में रिकवर हुए मरीज का रक्त निकाल कर उसमें से प्लाज्मा को अलग किया जाता है और इसे कोविड-19 से संक्रमित मरीजों में इंजेक्ट किया जाता है 


ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि कोविड-19 से रिकवर हुए मरीज (जिनकी जांच रिपोर्ट 2 या उससे अधिक बार नेगेटिव पाई गई है) बड़े पैमाने पर आगे आएं और रक्तदान के जरिए कोविड-19 से ग्रस्त अन्य मरीजों की सहायता करें ,मुख्य रूप से वह मरीज जिनकी आयु 50 वर्ष से कम है और जो रक्तदान के सभी नियमों में उत्तीर्ण हैं उनके लिए मध्य प्रदेश में रक्तदान करना अनिवार्य होना चाहिए ,कोरोना वायरस से लड़ाई में जिस प्रकार हमारे स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवाओं में संलग्न कर्मचारियों पर एस्मा जैसा कानून लागू किया गया है उसी प्रकार कोविड-19 से सफलता पूर्ण रिकवर हुए मरीजों के मामले में भी रक्तदान व प्लाज्मा दान को एक कानून लाकर अनिवार्य करना अति आवश्यक है, ऐसा करने से हमें कोविड-19 के खिलाफ हमारी इस लड़ाई में संबल मिलेगा व कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में सकारात्मकता आएगी l


आपका,
विक्की खोंगल
प्रवक्ता, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी
 सचिव, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस